महर्षि वशिष्ठ स्वशासी राज्य मेडिकल कॉलेज, ओपेक हॉस्पिटल कैली के मेडिसिन विभाग में मंगलवार को एंटीरेट्रोवायरल थेरेपी (एआरटी) सेंटर का उद्घाटन किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर मनोज कुमार ने फीता काटकर इस सेंटर का लोकार्पण किया। इसका उद्देश्य एचआईवी/एड्स रोगियों को निःशुल्क दवा, जांच और परामर्श उपलब्ध कराना है, ताकि उन्हें इलाज के लिए दूर न जाना पड़े और उपचार सुलभ हो सके। प्राचार्य प्रोफेसर मनोज कुमार ने बताया कि एआरटी सेंटर के नोडल अधिकारी डॉ. बीएल कनौजिया हैं, जबकि मरीजों का इलाज ओपीडी मेडिसिन के डॉ. राहुल सिंह की देखरेख में होगा। मेडिकल कॉलेज में एचआईवी सहित सभी प्रकार की खून की जांच की सुविधा उपलब्ध है। यहां एचआईवी पॉजिटिव पाए जाने वाले मरीजों को उपचार से पहले परामर्श दिया जाएगा, जिससे मरीज और उनके परिवार को कोई परेशानी न हो। एआरटी एचआईवी को नियंत्रित करने में मदद करता है, जिससे मरीज स्वस्थ जीवन जी सकता है और दूसरों में संक्रमण फैलने का खतरा कम होता है। गंभीर एचआईवी से ग्रस्त मरीजों के लिए पांच बेड की भर्ती व्यवस्था भी बनाई गई है। प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार ने यह भी बताया कि एचआईवी पीड़ित मरीजों के ऑपरेशन जैसे हाइड्रोसील, हर्निया, किसी भी प्रकार की गांठ और बवासीर जैसी सर्जरी में पहले दिक्कत आती थी। इसका कारण यह था कि ऐसे मरीजों के ऑपरेशन के बाद ऑपरेशन थिएटर को दो दिन तक सैनिटाइज करना पड़ता था, ताकि अन्य सामान्य मरीजों को संक्रमण न हो। अब एआरटी ओपीडी के अंदर एक अलग ऑपरेशन थिएटर बनाया जाएगा, जिससे एचआईवी/एड्स पीड़ितों की सर्जरी आसानी से हो सकेगी। इस सेंटर के माध्यम से मरीजों को एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूक भी किया जाएगा।









































