बस्ती में साइबर अपराधियों ने एक महिला से वाट्सएप समूह और फर्जी ट्रेडिंग ऐप के ज़रिए 64 लाख 10 हजार रुपये की धोखाधड़ी की है। पीड़िता की शिकायत पर साइबर क्राइम थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस के अनुसार, पीड़िता नीलम गुप्ता, जो वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के रतनपुर अर्जुन गांव की निवासी हैं, को ‘शर्मा’ नामक व्यक्ति ने व्हाट्सऐप पर एक प्रशिक्षण आधारित ट्रेडिंग समूह में जोड़ा था। इस समूह का नाम ‘विशेष प्रशिक्षण ट्रेडिंग’ था। समूह में खुद को विशेषज्ञ बताने वाले लोग ऑनलाइन कारोबार के माध्यम से कम समय में अधिक लाभ का दावा कर रहे थे। उन्होंने ‘पोलन ट्रेडिंग ऐप’ के ज़रिए निवेश करने की प्रक्रिया शुरू की। शुरुआत में अधिक मुनाफे का लालच देकर पीड़िता का भरोसा जीता गया। इसके बाद उन्हें धीरे-धीरे निवेश की रकम बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया। पीड़िता उनके झांसे में आकर अलग-अलग चरणों में कुल 64 लाख 10 हजार रुपये का निवेश कर बैठीं। जब पीड़िता ने अपनी निवेश की गई धनराशि या लाभ निकालने का प्रयास किया, तो उन्हें तकनीकी कारणों का हवाला दिया जाने लगा। इसके बाद समूह से उनका संपर्क पूरी तरह टूट गया और संबंधित लोग गायब हो गए। खुद को ठगा हुआ महसूस करने पर पीड़िता ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई।









































