श्रावस्ती जनपद के भिनगा कोतवाली क्षेत्र स्थित अग्गापुर गांव में 20 वर्षीय छात्र राजन की मौत की सूचना से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई। राजन बहराइच स्थित स्पार्क कॉलेज में डीफार्मा प्रथम वर्ष का छात्र था और पढ़ाई के सिलसिले में बहराइच में किराए के कमरे में रह रहा था। मंगलवार सुबह काफी देर तक कमरा न खुलने पर मकान मालिक ने आवाज दी। कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर रोशनदान से झांककर देखने पर राजन का शव कमरे के अंदर लटका हुआ मिला। इसकी सूचना तत्काल पुलिस और परिजनों को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी। पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार देर शाम शव गांव लाया गया, जहां परिजनों में कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण शोक व्यक्त करने पहुंचे। परिजनों और ग्रामीणों की मौजूदगी में मंगलवार देर रात अंतिम संस्कार कर दिया गया। बुधवार को पूरे दिन गांव में शोक का माहौल बना रहा। पुलिस अधिकारियों के अनुसार मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Home उत्तर प्रदेश बहराइच में श्रावस्ती निवासी छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत:पोस्टमार्टम के बाद...





































