सोनहा थाना प्रभारी ने 24 वाहनों का किया ई-चालान:सुरक्षा का भरोसा दिलाया, अतिक्रमण पर भी हुई कार्रवाई

3
Advertisement

बस्ती जिले के सोनहा थाना प्रभारी महेश सिंह ने 7 जनवरी 2026 को पुलिस बल के साथ सोनहा कस्बे में पैदल गश्त किया। इस दौरान उन्होंने आम जनता को सुरक्षा का भरोसा दिलाया और कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। गश्त के दौरान 24 वाहनों का ई-चालान भी किया गया। यह गश्त पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री अभिनन्दन सिंह के आदेश, अपर पुलिस अधीक्षक श्री श्यामकांत के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी रुधौली श्री कुलदीप सिंह यादव के कुशल निर्देशन में की गई। इसका मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना था। थाना प्रभारी महेश सिंह ने रोड के किनारे और आसपास अतिक्रमण करने वाले वाहनों पर कार्रवाई की। उन्होंने पटरी पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों को भी सख्त हिदायत दी कि वे अपनी दुकान के सामने सड़क पर किसी प्रकार का अतिक्रमण न करें। गश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की सघन चेकिंग भी की गई। इस चेकिंग अभियान में कुल 24 वाहनों का 31,500 रुपये का ई-चालान किया गया।

यहां भी पढ़े:  बृजमनगंज में अलाव व्यवस्था अपर्याप्त: कड़ाके की ठंड में लोगों को नहीं मिल रही राहत, अधिकारियों ने दिया आश्वासन - Brijmanganj(Maharajganj) News
Advertisement