घुघली विकासखंड के पटखौली ओझा निवासी विजय जायसवाल के पुत्र शुभम जायसवाल ने परचम लहराते हुए रेलवे विभाग में असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) के पद पर चयन हासिल किया है। शुभम की सफलता से गांव व क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल व्याप्त है। बताया जाता है कि कुछ महीनों पहले ही शुभम के छोटे भाई का CISF में कांस्टेबल पद पर चयन हुआ था, जिससे परिवार के साथ-साथ पूरे क्षेत्र में गर्व और उत्साह की भावना और भी बढ़ गई है। दो भाइयों की लगातार उपलब्धियों ने गांव का नाम गौरवान्वित किया है। रविवार को ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ओम प्रकाश जायसवाल के नेतृत्व में ग्रामीणों ने शुभम जायसवाल का सम्मान किया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने शुभम को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं और उनके परिश्रम व लगन की सराहना की। सम्मान समारोह के दौरान वक्ताओं ने कहा कि शुभम और उनके भाई ने युवाओं के लिए प्रेरणादायक संदेश दिया है कि कड़ी मेहनत और लगन के बल पर सफलता जरूर मिलती है। उन्होंने क्षेत्र के अन्य युवाओं से भी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए दृढ़ संकल्प के साथ तैयारी करने की अपील की।
पटखौली के युवक रेलवे में ALP बने: सफलता से गांव व क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल व्याप्त – Puraina(Maharajganj sadar) News
घुघली विकासखंड के पटखौली ओझा निवासी विजय जायसवाल के पुत्र शुभम जायसवाल ने परचम लहराते हुए रेलवे विभाग में असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) के पद पर चयन हासिल किया है। शुभम की सफलता से गांव व क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल व्याप्त है। बताया जाता है कि कुछ महीनों पहले ही शुभम के छोटे भाई का CISF में कांस्टेबल पद पर चयन हुआ था, जिससे परिवार के साथ-साथ पूरे क्षेत्र में गर्व और उत्साह की भावना और भी बढ़ गई है। दो भाइयों की लगातार उपलब्धियों ने गांव का नाम गौरवान्वित किया है। रविवार को ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ओम प्रकाश जायसवाल के नेतृत्व में ग्रामीणों ने शुभम जायसवाल का सम्मान किया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने शुभम को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं और उनके परिश्रम व लगन की सराहना की। सम्मान समारोह के दौरान वक्ताओं ने कहा कि शुभम और उनके भाई ने युवाओं के लिए प्रेरणादायक संदेश दिया है कि कड़ी मेहनत और लगन के बल पर सफलता जरूर मिलती है। उन्होंने क्षेत्र के अन्य युवाओं से भी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए दृढ़ संकल्प के साथ तैयारी करने की अपील की।









































