उतरौला–मनकापुर मार्ग पर रेहराबाजार स्थित इंडियन बैंक शाखा के पास बुधवार को शाम 4 बजे सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। तेज रफ्तार डंपर ने पहले एक बाइक को टक्कर मारी, फिर फरार होते समय एक ई-रिक्शा को भी चपेट में ले लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना तब हुई जब रक्षाराम यादव (53), पुत्र हरिनारायण यादव, निवासी गुमड़ी मजरा बख्तारपुरा, अपनी बेटी के लिए रिश्ता देखने जा रहे थे। इंडियन बैंक शाखा के पास एक अनियंत्रित डंपर की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बाइक पर उनके साथ बैठे अमरनाथ, पुत्र शत्रोहन, निवासी बिजौरा, गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद डंपर चालक वाहन लेकर फरार हो गया। करीब चार किलोमीटर आगे ग्वालियर ग्रंट गांव के पास उसी डंपर ने एक ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे उस पर सवार शोभावती (35), पत्नी राधेश्याम, घायल हो गईं। सभी घायलों को सीएचसी रेहराबाजार में भर्ती कराया गया है। थानाध्यक्ष दुर्गेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने भागते हुए डंपर को कब्जे में ले लिया है। मृतक रक्षाराम यादव के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
बेटी का रिश्ता देखने जा रहे पिता की मौत:उतरौला में डंपर की चपेट में आने से हुआ हादसा, चालक फरार
उतरौला–मनकापुर मार्ग पर रेहराबाजार स्थित इंडियन बैंक शाखा के पास बुधवार को शाम 4 बजे सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। तेज रफ्तार डंपर ने पहले एक बाइक को टक्कर मारी, फिर फरार होते समय एक ई-रिक्शा को भी चपेट में ले लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना तब हुई जब रक्षाराम यादव (53), पुत्र हरिनारायण यादव, निवासी गुमड़ी मजरा बख्तारपुरा, अपनी बेटी के लिए रिश्ता देखने जा रहे थे। इंडियन बैंक शाखा के पास एक अनियंत्रित डंपर की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बाइक पर उनके साथ बैठे अमरनाथ, पुत्र शत्रोहन, निवासी बिजौरा, गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद डंपर चालक वाहन लेकर फरार हो गया। करीब चार किलोमीटर आगे ग्वालियर ग्रंट गांव के पास उसी डंपर ने एक ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे उस पर सवार शोभावती (35), पत्नी राधेश्याम, घायल हो गईं। सभी घायलों को सीएचसी रेहराबाजार में भर्ती कराया गया है। थानाध्यक्ष दुर्गेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने भागते हुए डंपर को कब्जे में ले लिया है। मृतक रक्षाराम यादव के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।









































