बहराइच के चरदा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिला चिकित्सालय की ओर से आयोजित किया गया था। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी महेश कुमार ने बताया कि शिविर में मनोचिकित्सक डॉ. विजित जायसवाल, मनोरोग सामाजिक कार्यकर्ता हरीश कुमार, कम्युनिटी नर्स सीमा, अजय प्रताप सिंह और मुकेश कुमार, बीपीएम अबु स्वालेह सिद्दीकी तथा टिंकू आर्य उपस्थित रहे। शिविर में क्षेत्र के अनेक मरीजों ने मनोचिकित्सक डॉ. विजित जायसवाल से जांच कराकर उपचार एवं परामर्श प्राप्त किया। मुख्य रूप से नींद न आना, चिंता, घबराहट, तनाव, डिप्रेशन, मिर्गी और बेहोशी जैसी मानसिक समस्याओं से ग्रस्त मरीजों ने इस शिविर का लाभ उठाया। डॉ. विजित जायसवाल ने बताया कि सरकार द्वारा एक वर्ष में आठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ऐसे शिविर आयोजित किए जाते हैं, जिनमें वे नियमित रूप से सेवाएं देते हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि यदि किसी मरीज को दोबारा परामर्श या उपचार की आवश्यकता हो, तो वे जिला अस्पताल स्थित पुरानी सीएमओ बिल्डिंग में सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को आकर परामर्श व दवाएं प्राप्त कर सकते हैं। डॉ. विजित जायसवाल ने आज के युवाओं में मोबाइल के अत्यधिक उपयोग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के प्रभाव से मानसिक रूप से प्रभावित होने पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार द्वारा टेली मानस सेवा के तहत टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 14416 संचालित किया जा रहा है, जिस पर फोन करके लोग मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित परामर्श और सहायता प्राप्त कर सकते हैं। इस शिविर में बड़ी संख्या में मरीजों ने पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ लिया।
चरदा में मानसिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित: चिंता-तनाव, डिप्रेशन; मिर्गी जैसी समस्याओं का हुआ उपचार – Charda(Nanpara) News
बहराइच के चरदा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिला चिकित्सालय की ओर से आयोजित किया गया था। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी महेश कुमार ने बताया कि शिविर में मनोचिकित्सक डॉ. विजित जायसवाल, मनोरोग सामाजिक कार्यकर्ता हरीश कुमार, कम्युनिटी नर्स सीमा, अजय प्रताप सिंह और मुकेश कुमार, बीपीएम अबु स्वालेह सिद्दीकी तथा टिंकू आर्य उपस्थित रहे। शिविर में क्षेत्र के अनेक मरीजों ने मनोचिकित्सक डॉ. विजित जायसवाल से जांच कराकर उपचार एवं परामर्श प्राप्त किया। मुख्य रूप से नींद न आना, चिंता, घबराहट, तनाव, डिप्रेशन, मिर्गी और बेहोशी जैसी मानसिक समस्याओं से ग्रस्त मरीजों ने इस शिविर का लाभ उठाया। डॉ. विजित जायसवाल ने बताया कि सरकार द्वारा एक वर्ष में आठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ऐसे शिविर आयोजित किए जाते हैं, जिनमें वे नियमित रूप से सेवाएं देते हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि यदि किसी मरीज को दोबारा परामर्श या उपचार की आवश्यकता हो, तो वे जिला अस्पताल स्थित पुरानी सीएमओ बिल्डिंग में सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को आकर परामर्श व दवाएं प्राप्त कर सकते हैं। डॉ. विजित जायसवाल ने आज के युवाओं में मोबाइल के अत्यधिक उपयोग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के प्रभाव से मानसिक रूप से प्रभावित होने पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार द्वारा टेली मानस सेवा के तहत टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 14416 संचालित किया जा रहा है, जिस पर फोन करके लोग मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित परामर्श और सहायता प्राप्त कर सकते हैं। इस शिविर में बड़ी संख्या में मरीजों ने पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ लिया।









































