महराजगंज में स्कूल संचालक से मारपीट: लूटपाट का मामला, चार पर केस दर्ज – Bahuar(Nichlaul) News

3
Advertisement

थाना क्षेत्र के ग्राम परागपुर में एक स्कूल संचालक से कर्मचारियों द्वारा की गई मारपीट और लूटपाट के मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर तीन नामजद सहित एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यह घटना लगभग चार महीने पहले हुई थी। ग्राम छितौना निवासी गजेंद्र यादव ने कोर्ट में दिए अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि वह 4 जुलाई 2025 से ग्राम परागपुर स्थित एक निजी स्कूल का संचालन कर रहे हैं। उनके स्कूल में अन्य स्टाफ के साथ एक पुरुष और दो महिला कर्मचारी भी कार्यरत थे। यादव के अनुसार, इन तीनों कर्मचारियों को कई बार स्कूल परिसर में आपत्तिजनक व्यवहार करते और मोबाइल पर वीडियो देखते हुए देखा गया था। वे स्कूल ड्रेस में भी नहीं आते थे। इसकी शिकायत मिलने पर उन्हें स्कूल की गरिमा बनाए रखने की हिदायत भी दी गई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि इसी रंजिश के चलते बीते 25 अगस्त 2025 को जब उन्होंने कर्मचारियों से ड्रेस पहनकर न आने का कारण पूछा, तो उन्होंने कुछ बच्चों के सामने उन्हें गाली दी और मारपीट करने लगे। इन लोगों ने स्कूल गेट के बाहर खड़े कुछ अन्य लोगों को बुलाकर भी मारपीट की। इसके बाद वे उनकी जेब और स्कूल की अलमारी में रखी नकदी रकम तथा एक लैपटॉप लूटकर ले गए। उन्होंने स्कूल में रखे कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी नष्ट कर दिए और जान से मारने की धमकी दी। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर ग्राम सिरौली निवासी श्यामसुंदर यादव और दो युवतियों सहित एक अन्य अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
यहां भी पढ़े:  बलरामपुर में डीएम ने ली परिवार नियोजन की बैठक:कार्यक्रम को सुदृढ़ करने के लिए दिए कई अहम निर्देश
Advertisement