बनकटवा ने जीती नेशनल क्रिकेट ट्रॉफी:मानीगढ़ा को हराकर फाइनल मुकाबला अपने नाम किया

3
Advertisement

सादुल्लाह नगर क्षेत्र के नेवादा में आयोजित ‘नेशनल क्रिकेट ट्रॉफी’ का फाइनल मुकाबला बनकटवा ने मानीगढ़ा को हराकर जीत लिया। इस निर्णायक मैच में बनकटवा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। उपनिरीक्षक अरुण कुमार यादव मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे और उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। 16-16 ओवरों के इस मुकाबले में बनकटवा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मानीगढ़ा की टीम बनकटवा की सटीक गेंदबाजी के सामने 12 ओवरों में केवल 79 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। गेंदबाज अक्षय ने हैट्रिक लेकर मैच में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसके लिए उन्हें कमेटी द्वारा 2500 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। 80 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बनकटवा ने आसानी से जीत हासिल कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले ओसामा को कुल 179 रन बनाने के लिए ‘मैन ऑफ द सीरीज’ चुना गया। मुख्य अतिथि अरुण कुमार यादव ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान करते हुए कहा कि खेल अनुशासन और टीम भावना सिखाते हैं। इस मैच के सफल आयोजन में शाहिद अली, ताहिर अली, वलीउल्लाह, मुसाहिद रजा, समसाद, शहजाद, मो. वसीम, इश्तियाक अहमद और किताबुल्लाह ने सक्रिय भूमिका निभाई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती पुलिस का मिशन शक्ति 5.0 अभियान:महिला-बालिका सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता के लिए जागरूकता कार्यक्रम
Advertisement