प्रधान जी के दावे-वादे: नवाबगंज ब्लॉक की भगतापुर गुलहरिया पंचायत के प्रधान से खास बातचीत – Nawabganj(Bahraich) News

2
Advertisement

दैनिक भास्कर संवाददाता बहराइच जिले के नवाबगंज ब्लॉक की भगतापुर गुलहरिया पंचायत के प्रधान आशीष पांडे से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। मैं प्रधान प्रतिनिधि आशीष पांडे, ग्राम सभा भक्तापुर गुलहरिया, ब्लॉक नवाबगंज से हूँ। हमने अपनी ग्राम पंचायत में करीब 70 से 80 प्रतिशत नाली और सड़क का काम करवा दिया है। लगभग 200 आवास और दो से ढाई सौ शौचालय सबको मुहैया कराए हैं। आप हमें दोबारा फिर से चुनें। मैं 2015 से 2020 तक प्रधान प्रतिनिधि था, और 2020 से 2025 तक के लिए भी चुना जाना चाहता हूँ। धन्यवाद। दैनिक भास्कर ऐप आप लोग डाउनलोड करें, इसमें सच्चाई की खबरें दिखाई जा रही हैं। धन्यवाद। डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं
यहां भी पढ़े:  गौर रमवापुर में बुनियादी सुविधाओं का अभाव:प्रधान पद के संभावित प्रत्याशी इमरान खान ने उठाए सवाल
Advertisement