बस्ती में 81 जोड़ों का सामूहिक विवाह:विधायक दूधराम बोले- यह प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजना

9
Advertisement

बस्ती के बहादुरपुर विकास क्षेत्र स्थित झिनकू लाल त्रिवेणी राम चौधरी इंटर कॉलेज, कलवारी में शुक्रवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान 81 नवदंपतियों का विवाह विधि-विधान से संपन्न हुआ। समारोह में महादेवा विधायक दूधराम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और कहा कि प्रदेश सरकार की सामूहिक विवाह योजना गरीब एवं पिछड़े वर्ग के परिवारों के लिए कल्याणकारी साबित हो रही है। यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सहायता प्रदान करती है। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि के.के. दुबे, खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) घीशम प्रसाद, एडीओ पंचायत अवधेश कुमार और एडीओ समाज कल्याण सुरेंद्र चौधरी भी मौजूद थे। इन अधिकारियों ने भी सभी जोड़ों को शुभकामनाएं दीं। सामूहिक विवाह योजना के तहत, सरकार ने प्रत्येक नवदंपति को सहायता सामग्री और विवाह प्रमाण पत्र प्रदान किए। इस सरकारी पहल की परिजनों और उपस्थित ग्रामीणों ने सराहना की।

यहां भी पढ़े:  रानीपुर में बिजली बिल राहत योजना पर जागरूकता बैठक: उपभोक्ताओं को समय सीमा में लाभ लेने की अपील - Maharajganj News
Advertisement