अयोध्या के लाडी ने हरियाणा के बागड़-बिल्ला पहलवान को हराया:ललिया में कुश्ती दंगल में यूपी केशरी सर्वेश तिवारी बने विजेता

3
Advertisement

बलरामपुर जिले के हर्रैया सतघरवा विकास खंड स्थित ललिया के जूनियर हाई स्कूल परिसर में दूसरे दिन अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। इस दंगल में संत कबीर नगर के सर्वेश तिवारी ने उत्तर प्रदेश केशरी का खिताब जीता, उन्हें ऑल ओवर चैंपियन घोषित किया गया। दंगल का शुभारंभ श्रावस्ती के पूर्व सांसद ने फीता काटकर और पहलवानों का हाथ मिलवाकर किया। इसके बाद पहलवान बाबा बजरंगी ने अखाड़े का पूजन संपन्न कराया। प्रतियोगिता के दौरान कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। जम्मू-कश्मीर के भूरा पहलवान ने हरियाणा के ओमप्रकाश पहलवान को चित किया। ललिया के गोलू पहलवान ने शमशेर पहलवान को हराया, जबकि नेपाल के लक्की थापा ने राजस्थान के ठाकुर जल्लादल सिंह को पराजित किया। अयोध्या के लाडी पहलवान ने हरियाणा के बागड़ बिल्ला पहलवान को मात दी। मुख्य मुकाबले में उत्तर प्रदेश केशरी सर्वेश तिवारी ने पंजाब के विक्की पहलवान को चित कर खिताब अपने नाम किया। दंगल में गोंडा के अवधी हास्य यूट्यूबर अनमोल पांडे और टाइगर ने अपनी अवधी कमेंट्री से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया और उन्हें उत्साहित किया। इस आयोजन को सफल बनाने में दिवाकर पांडे, के.के. शुक्ला, विनय मिश्र, जनमेजय सिंह, अवधेश शुक्ला, ददन बाबा, मातेश्वरी पांडे और सुशील तिवारी सहित कई लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
यहां भी पढ़े:  नासिरगंज महादेवा में काला रोड का उद्घाटन:विधायक ने किया, नाली कार्य का ज्ञापन मिला
Advertisement