सरयू नदी में फिर दिखे घड़ियाल:लापता युवक की तलाश में SDRF-NDRF टीम का हुआ सामना, देखने वालों की लगी भीड़

5
Advertisement

बस्ती जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र में सरयू नदी में एक बार फिर घड़ियाल देखे गए हैं। यह घटना एक लापता युवक की तलाश में चलाए जा रहे सर्च अभियान के दौरान हुई, जब SDRF और NDRF की टीमों का सामना घड़ियालों से हुआ। इसके बाद प्रशासन ने नदी किनारे जाने वाले लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। दरअसल, दुबौलिया कस्बे के निवासी राजू गुप्ता 2 जनवरी की सुबह लगभग 7 बजे अपनी साइकिल लेकर घर से निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। परिजनों ने काफी तलाश के बाद दुबौलिया थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 6 जनवरी को चांदपुर घाट के पास सरयू नदी किनारे राजू की साइकिल और चप्पल मिलीं, जिसके बाद उनके नदी में डूबने की आशंका जताई गई। शुक्रवार को दुबौलिया पुलिस के अनुरोध पर NDRF और SDRF की टीमों ने सरयू नदी में गहन सर्च अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान टीमों को नदी में घड़ियाल दिखाई दिए, जिससे बचाव कार्य में अतिरिक्त सतर्कता बरतनी पड़ी। घड़ियालों की मौजूदगी के कारण गोताखोरों और रेस्क्यू कर्मियों को विशेष सुरक्षा उपाय अपनाने पड़े। हर्रैया के एसडीएम सत्येंद्र कुमार भी मौके पर मौजूद रहकर अभियान की निगरानी कर रहे थे। हालांकि, देर शाम तक लापता युवक का कोई सुराग नहीं मिल सका। घटना की जानकारी मिलने पर सरयू नदी किनारे ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सरयू नदी में उतरने या अनावश्यक रूप से नदी किनारे जाने से बचें, क्योंकि घड़ियालों की मौजूदगी से जान-माल का खतरा बढ़ सकता है। लापता राजू गुप्ता की तलाश में खोज अभियान जारी रहेगा।

यहां भी पढ़े:  होलिया गांव में एकल विद्यालय का संस्कार शिक्षा कार्यक्रम: राप्ती तट पर स्थित हनुमान गढ़ी मंदिर में हुआ आयोजन, भंडारे का भी प्रबंध - Mirjapur Tilak(Nanpara) News
Advertisement