श्रावस्ती में यातायात माह शुरू:जागरूकता अभियान जारी, पुलिस ने छात्रों और शिक्षकों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया

5
Advertisement

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर श्रावस्ती जनपद में ‘यातायात माह’ का आयोजन किया जा रहा है। 1 नवंबर से 30 नवंबर 2025 तक चलने वाले इस अभियान का उद्देश्य सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति जन जागरूकता बढ़ाना है। पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार उत्तम और क्षेत्राधिकारी यातायात भरत पासवान के पर्यवेक्षण में यह अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में, यातायात प्रभारी मो. शमीम ने थाना इकौना क्षेत्र के जे.पी. आदर्श इंटर कॉलेज, कैलाशपुर चौराहा, इकौना में छात्रों और शिक्षकों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया। इस दौरान विद्यार्थियों को दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करने की सलाह दी गई। उनसे तेज गति से वाहन न चलाने, मादक पदार्थों का सेवन कर गाड़ी न चलाने और सड़क सुरक्षा के सभी नियमों का पालन करने की अपील की गई। कार्यक्रम के समापन पर, छात्रों और शिक्षकों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई तथा यातायात जागरूकता से संबंधित पंपलेट वितरित किए गए। इसके अतिरिक्त, जनपद के विभिन्न चौराहों और तिराहों पर आम जनता को भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। यातायात पुलिस द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध विभिन्न मापदंडों के तहत चालान की कार्रवाई भी की जा रही है।

यहां भी पढ़े:  मिश्रौलिया पुलिस ने रतनपुर में चौपाल लगाई:ग्रामीणों को नए आपराधिक कानूनों की जानकारी दी
Advertisement