बस्ती जनपद के रुधौली तहसील में जनवरी माह के दूसरे शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 9 शिकायतें प्राप्त हुईं, लेकिन मौके पर एक भी मामले का निस्तारण नहीं हो सका। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी रुधौली मनोज प्रकाश ने की। नायब तहसीलदार नीरज सिंह और प्रभारी निरीक्षक संजय दुबे भी मौजूद रहे। प्राप्त 9 फरियादों में से 8 मामले राजस्व विभाग से संबंधित थे, जबकि 1 मामला पुलिस से जुड़ा था। अधिकारियों ने सभी शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित विभागों की टीम गठित कर एक सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। प्रमुख शिकायतों में ग्राम अरदा निवासी मेंहीलाल पुत्र दूधनाथ का चकमार्ग विवाद, ग्राम मुडाड़ीहा निवासी सुभाष चंद्र पुत्र सुखई की दरवाजे के सामने जल निकासी की समस्या, और ग्राम डुमरी निवासी प्रेम नारायण सिंह की भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायतें शामिल थीं। इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक संतोष शुक्ला, रितेश श्रीवास्तव, नगर पंचायत से मोहन श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपनिरीक्षक शिवकुमार यादव, उपनिरीक्षक गौकरण पांडे, उपनिरीक्षक रामविलास यादव, हेड कांस्टेबल धीरेंद्र दुबे और वेद पांडे सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।









































