राजस्व-पुलिस टीम ने अतिक्रमण हटाया: जेसीबी से मार्ग की पटाई शुरू, दो साल से लंबित था मामला – Kaudaha(Mahsi) News

6
Advertisement

बौंडी क्षेत्र के रतनपुर में चक गाटा संख्या 234 से अतिक्रमण हटा दिया गया है। महसी एसडीएम के आदेश पर राजस्व, पुलिस और ग्राम विकास अधिकारियों की एक संयुक्त टीम ने जेसीबी का उपयोग कर यह कार्रवाई की। यह कार्रवाई पहिया बौंडी निवासी लल्लन शर्मा की शिकायत के बाद की गई। लल्लन शर्मा ने महसी एसडीएम को शिकायती पत्र देकर रतनपुर चक मार्ग से गाटा संख्या-234 पर हुए अतिक्रमण को हटाने की मांग की थी। वह पिछले दो वर्षों से इस मामले को लेकर तहसील के चक्कर लगा रहे थे। अतिक्रमण हटाने के बाद मार्ग पर पटाई का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। क्षेत्रीय लेखपाल रिजवान अहमद ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि एसडीएम के निर्देश पर रतनपुर में गाटा संख्या 234 से अतिक्रमण हटाकर मार्ग की पटाई का काम शुरू करा दिया गया है।
यहां भी पढ़े:  हरिहरपुर रानी में प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत:कलेक्ट्रेट में आयोजित, सेवानिवृत्त IAS रमाकांत पांडे ने की शिरकत
Advertisement