बस्ती जिले में किसान कांग्रेस ने रूधौली स्थित बजाज हिन्दुस्तान शुगर मिल को गन्ना किसानों की समस्याओं के संबंध में ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन जिला अध्यक्ष कुंवर जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में शनिवार को दिया गया। ज्ञापन के माध्यम से किसान नेताओं ने मांग की कि यदि पंद्रह दिनों के भीतर किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया। तो संगठन धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा। यूनिट हेड शैलेंद्र मिश्रा ने किसान कांग्रेस का ज्ञापन स्वीकार किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि आगामी 15 दिनों के अंदर गन्ना किसानों की सभी समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा। इस अवसर पर कन्हैया यादव (प्रदेश उपाध्यक्ष व संगठन प्रभारी), अभय शुक्ला (उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी), अमित प्रताप सिंह (उपाध्यक्ष), महेंद्र यादव (प्रदेश सचिव), भूमिधर गुप्ता, अभिषेक यादव, शत्रुघ्न, राम करन, सूरज यादव, मीरा सिंह और किरण देवी सहित अनेक किसान नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।









































