जंगली जानवर गेहूं की फसल नष्ट कर रहे:बेलाड़ी शुक्ल के किसान रातभर खेतों में रखवाली को मजबूर, सरकार से मदद की मांग

6
Advertisement

बस्ती जिले के हर्रैया तहसील क्षेत्र में किसान जंगली जानवरों से अपनी गेहूं की फसल बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। रबी सीजन में लगभग दो महीने पुरानी गेहूं की फसल को जंगली गाय, नीलगाय, जंगली सुअर और आवारा पशु लगातार नष्ट कर रहे हैं। किसानों ने फसल उगाने में काफी मेहनत और लागत लगाई है, लेकिन रात के समय 10-15 की संख्या में जंगली सांड खेतों में घुसकर पूरी गेहूं की फसल को चर जाते हैं और पैरों से रौंदकर बर्बाद कर देते हैं। इस भारी नुकसान के कारण कई किसानों की मेहनत बेकार हो गई है। इस समस्या से निपटने के लिए किसान शाम का खाना खाकर ठंड के मौसम में खेतों में डेरा डाल लेते हैं। वे रातभर फसल की रखवाली करते हैं और जानवरों की आहट सुनते ही चिल्लाकर उन्हें भगाते हैं। किसानों का आरोप है कि यह समस्या दशकों पुरानी है, लेकिन इस गंभीर समस्या के बावजूद सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। किसान राधिका चौधरी, विजय चौधरी, रमेश वर्मा, देवाशीष शुक्ल और विकास वर्मा ने बताया कि खलवां पेड़ारी, उंचवा पेंडारी, जुड़ई पुर, महादेवरी, देवरी, गंगापुर और मदही जैसे दर्जनों गांवों के किसान रातभर खेतों में गेहूं की फसल की रखवाली करने को मजबूर हैं। वे आश्वासनों से निराश हैं और तत्काल समाधान की मांग कर रहे हैं।

यहां भी पढ़े:  सिद्धार्थनगर में रेपिस्ट को 20 साल का कठोर कारावास:5 साल पहले नाबालिग लड़की के साथ की थी दरिंदगी, 50 हजार जुर्माना
Advertisement