सांसद ने किया कंबल वितरण:सिद्धार्थनगर के करौंदा चौराहे पर जरूरतमंदों को मिली मदद

2
Advertisement

सिद्धार्थनगर के जोगिया क्षेत्र में सांसद जगदंबिका पाल ने भीषण ठंड के बीच कंबल वितरित किए। यह कार्यक्रम करौंदा चौराहे स्थित मां गायत्री देवी इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया। कंबल पाकर महिलाएं और पुरुष काफी प्रसन्न दिखाई दिए। यह वितरण भीषण ठंड से जूझ रहे गरीब और जरूरतमंद लोगों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया। इस अवसर पर डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि डबल इंजन की सरकार का प्रयास है कि ठंड के इस मौसम में कोई भी व्यक्ति परेशान न हो। उन्होंने बताया कि सरकार लगातार गरीबों और जरूरतमंदों के बीच जाकर उनकी मदद करने के लिए तत्पर रहती है। इस मौके पर रामकुमार उर्फ चिंकू यादव, पद्माकर शुक्ला, राघवेंद्र मिश्रा और अमित शुक्ला सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
यहां भी पढ़े:  सिद्धार्थनगर में कृष्णर्चा महायज्ञ का आयोजन:स्कूली बच्चों ने लिया भाग, कथा श्रवण से भक्ति भाव
Advertisement