बस्ती नगर के एकलव्य बस्ती में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष समारोह के अवसर पर एक हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। संघ अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने पर यह शताब्दी वर्ष मना रहा है। इस सम्मेलन में हिंदू समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके बाद वैदिक मंत्रोच्चारण और राष्ट्रगीत के माध्यम से वातावरण में राष्ट्रभक्ति एवं सांस्कृतिक चेतना का संचार किया गया। सम्मेलन में संघ के क्षेत्र धर्म जागरण संयोजक श्री अभय जी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में हिंदू समाज से संगठित होने का आह्वान किया और कहा कि सनातन संस्कृति तथा सभ्यता की रक्षा करना प्रत्येक हिंदू का कर्तव्य है। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी राष्ट्र की वास्तविक शक्ति उसकी एकता में निहित होती है, और समाज के संगठित होने से ही राष्ट्र सशक्त बनता है। हनुमानगढ़, श्री अयोध्या धाम से पधारे डॉ. महेश दास जी कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थे। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि सनातन धर्म सृष्टि के प्रारंभ से ही विद्यमान रहा है, आज भी है और भविष्य में भी रहेगा। उन्होंने धर्म रक्षा, सामाजिक समरसता और वर्तमान सामाजिक समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए समाज को जागरूक रहने का संदेश दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री महेंद्र सिंह ने की। अपने अध्यक्षीय संबोधन में उन्होंने ऐसे आयोजनों को समाज के लिए प्रेरणादायी बताया और संघ के शताब्दी वर्ष की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर श्री सुभाष शुक्ला जी, श्री वीरेंद्र शुक्ला जी, श्री राकेश जी, श्री अखिलेश जी (प्रांत गो सेवा प्रमुख), जिला प्रचारक सर्वेंद्र जी, श्री राम जी, श्री नीरज जी, नगर कार्यवाह आशीष जी, सूरज जी, गोपेश पाल जी सहित कई गणमान्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मातृशक्ति की भी उल्लेखनीय उपस्थिति दर्ज की गई।
Home उत्तर प्रदेश एकलव्य बस्ती में हिंदू सम्मेलन आयोजित:राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष समारोह...









































