विद्यालय की भूमि से 85 पेड़ काटे: ग्रामीणों ने शिकायत की, एसडीएम ने कटान रुकवाया – Mirjapur Tilak(Nanpara) News

3
Advertisement

बहराइच जिले के नवाबगंज विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरा में एक निजी विद्यालय की भूमि पर लगे 85 यूकेलिप्टस के पेड़ काट दिए गए। आरोप है कि विद्यालय के पूर्व प्रबंधक ने रविवार शाम को इन पेड़ों को कटवाया। इस घटना से ग्रामीणों में रोष है, जिन्होंने अधिकारियों से शिकायत की है। यह मामला रुपैडिहा थाना क्षेत्र के देवरा स्थित इंद्रबली पूर्व माध्यमिक विद्यालय से जुड़ा है, जो वर्तमान में बंद पड़ा है। ग्रामीणों का आरोप है कि पूर्व प्रबंधक ने कथित तौर पर हेराफेरी करते हुए विद्यालय के नाम आवंटित जमीन पर लगे इन पेड़ों को काट डाला। घटना की जानकारी मिलने पर वर्तमान प्रधान कामता प्रसाद गौतम और पूर्व प्रधान मन्नू लाल सहित कई ग्रामीणों ने जिलाधिकारी बहराइच, पुलिस अधीक्षक बहराइच, मुख्यमंत्री पोर्टल, एसडीएम नानपारा और थाना रुपैडिहा को शिकायत भेजी। एसडीएम नानपारा मोनालिसा जौहरी ने तत्काल राजस्व कर्मियों को मौके पर भेजकर पेड़ों की कटान रुकवा दी है। मामले की छानबीन जारी है। ग्रामीण राजू, केशव राम गुप्ता, फरीद अली, बसारत अली और संतोष कुमार जायसवाल सहित अन्य लोगों का कहना है कि यह विद्यालय लगभग 20 वर्षों से पूर्व प्रबंधक की कार्यशैली के कारण बंद पड़ा है। ग्रामीणों की मांग है कि विद्यालय का संचालन फिर से शुरू किया जाना चाहिए। उन्होंने पेड़ों की कटान का भी पुरजोर विरोध किया।
यहां भी पढ़े:  किसान आलू की फसल को ठंड से बचा रहे: महराजगंज में पाला पड़ने और उपज बढ़ाने के लिए बेड़ों पर मिट्टी चढ़ा रहे - Pharenda News
Advertisement