श्रावस्ती में खनन विभाग ने एक विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत तीन ओवरलोड ट्रकों को जब्त किया है। यह कार्रवाई जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय के निर्देश पर की गई। खान निरीक्षक विवेक कुमार ने बताया कि यह अभियान उपखनिज साधारण बालू के अवैध और ओवरलोडिंग परिवहन को रोकने के लिए चलाया गया था। प्रवर्तन कार्य के दौरान तहसील भिनगा क्षेत्र में इन ट्रकों को सीज कर थानाध्यक्ष भिनगा की अभिरक्षा में सौंपा गया है। जनपद में अवैध खनन और परिवहन पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए एक विशेष टास्क फोर्स का गठन किया गया है। यह टास्क फोर्स लगातार जिले में भ्रमणशील रहकर प्रवर्तन कार्य कर रही है। संबंधित वाहन चालकों और मालिकों के खिलाफ शमन की अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।









































