बेहोशी की दवा देकर दुष्कर्म करने वाला युवक गिरफ्तार:बस्ती में पीड़िता ने आत्महत्या के लिए उकसाने का लगाया था आरोप

4
Advertisement

बस्ती में परसरामपुर पुलिस ने बेहोशी की दवा देकर दुष्कर्म करने तथा फोटो–वीडियो वायरल कर पीड़िता को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोनू उर्फ मनीष (21), निवासी ग्राम मड़ेरिया, थाना परसरामपुर के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, आरोपी मोनू पीड़िता को बेहोशी की दवा देकर उसके साथ दुष्कर्म करता था। दुष्कर्म के दौरान उसने पीड़िता के फोटो और वीडियो बनाए और बाद में उन्हें वायरल कर दिया। बदनामी का डर दिखाते हुए उसने पीड़िता को आत्महत्या करने के लिए उकसाया। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। गुरुवार को पुलिस टीम ने उसे गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने कहा कि ऐसे गंभीर अपराधों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और पीड़ितों की सुरक्षा तथा सम्मान उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

यहां भी पढ़े:  बलरामपुर में क्षेत्राधिकारी ने लंबित विवेचनाओं की समीक्षा की:थाना ललिया में विवेचकों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए
Advertisement