विकास क्षेत्र साऊंघाट की ग्राम पंचायत परसा हज्जाम में सरकारी जमीन पर अवैध रूप से सीएनजी गोदाम का निर्माण किया जा रहा है। यह निर्माण ग्राम पंचायत की श्रेणी 6 (1) की भूमि और एक नाले पर हो रहा है। ग्राम प्रधान परसा हज्जाम सीमा यादव ने इस संबंध में जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्सना से लिखित शिकायत की है। शिकायती पत्र में ग्राम प्रधान सीमा यादव ने बताया कि परसा हज्जाम ग्राम पंचायत के एनएच 27 किनारे एक अज्ञात फर्म द्वारा सीएनजी गोदाम बनाया जा रहा है। यह निर्माण पूरी तरह से अवैध है क्योंकि यह ग्राम पंचायत की श्रेणी 6 (1) की जमीन और नाले पर कब्जा करके किया जा रहा है। ग्राम प्रधान के अनुसार, इस गोदाम के निर्माण से ग्राम पंचायत नरियांव ताल की जल निकासी प्रणाली, कठिनईया नदी और परसा हज्जाम ग्राम पंचायत की जल निकासी व्यवस्था गंभीर रूप से प्रभावित होगी। सीमा यादव ने जिलाधिकारी से तत्काल इस अवैध गोदाम के निर्माण कार्य को रुकवाने और संबंधित संस्था के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।









































