श्रावस्ती में टाटा कार से हुई मौत का मामला:तीन लोग हुए थे घायल, परिजनों ने की कार्रवाई की मांग

11
Advertisement

श्रावस्ती जनपद के इकौना थाना क्षेत्र में बीते 9 अक्टूबर को एक टाटा ईवी कार ने घर के सामने बैठे लोगों को रौंद दिया था। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग चोटिल हो गए थे। अब तीन दिन बाद पुनः परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है।

यहां भी पढ़े:  महाराजगंज का 'पीपल वंडरलैंड': सिधावे पुल पर एक ग्राम प्रधान ने किया कमाल, बन गया सेल्फी पॉइंट!

ये है मामला

जानकारी के अनुसार, अकबरपुर निवासी सुंदरपता अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ घर के दरवाजे पर बैठी थीं। तभी तेज रफ्तार टाटा ईवी कार अनियंत्रित होकर आई और परिवार के लोगों को रौंदते हुए सड़क किनारे पलट गई।

हादसे में सुंदरपता की मौत हो गई, वहीं सुग्रीव प्रसाद गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें सीएचसी इकौना से जिला अस्पताल भिनगा रेफर किया गया। एक युवती और एक युवक को भी मामूली चोटें आई हैं।

यहां भी पढ़े:  महाराजगंज में नवरात्रि पर भव्य शोभा यात्रा: आस्था और उत्साह का सैलाब

अकबरपुर निवासी राजेश गोस्वामी ने बताया कि कार ने उनकी दादी सुंदरपता को टक्कर मारी। उन्हें इकौना अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों का आरोप है कि मामले में अभी तक उचित कार्रवाई नहीं की गई है और दबंग लोग सुलह करने की धमकी दे रहे हैं। परिजनों ने यह भी आरोप लगाया है कि टाटा कार के चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया था।

यहां भी पढ़े:  महराजगंज: फरेंदा में चोरों के हौसले बुलंद, महिला को बंधक बनाकर नगदी-जेवर लूटा
Advertisement