इटवा में पशु आरोग्य मेला आयोजित:681 पशुओं के स्वास्थ्य की जांच कर दवाएं दी गईं

3
Advertisement

इटवा ब्लॉक के खुखुड़ी ग्राम सभा में बुधवार को पं. दीन दयाल पशु आरोग्य मेला एवं शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 681 पशुओं (543 छोटे और 138 बड़े) के स्वास्थ्य की जांच की गई और उन्हें दवाएं वितरित की गईं। मेले का शुभारंभ उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी इटवा डॉ. जे.एल. चौधरी ने किया। इस दौरान इंद्र प्रताप शुक्ला ने गो पूजन कार्यक्रम संपन्न कराया। डॉ. चौधरी ने पशुपालकों को सर्द मौसम में पशुओं के स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरतने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि ठंड बढ़ने पर पशुओं के बचाव के लिए बेहतर इंतजाम किए जाएं और समय पर सभी टीके लगवाए जाएं। उन्होंने यह भी जोर दिया कि किसी भी पशु के बीमार पड़ने पर तुरंत नजदीकी अस्पताल में उपचार कराया जाए, क्योंकि थोड़ी सी लापरवाही पशुओं के स्वास्थ्य को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकती है। इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि अख्तर अली, जय प्रकाश सिंह, अजय कुमार, प्रभु शंकर यादव, फरहान, प्रेम तिवारी, अजय, राकेश मिश्र, सोनू और राजू सहित कई लोग उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  सादुललानगर में गैस सिलेंडर की कालाबाजारी का आरोप:लोग बोले- सिलेंडर के लिए 1200 मांगे, आपूर्ति बाधित
Advertisement