बहराइच जिले के वेलहन महेशपुर स्थित श्रावस्ती चीनी मिल नानपारा क्रय केंद्र पर किसान स्वयं अपने हाथों से गन्ना खाली करने को मजबूर हैं। यह स्थिति योगी सरकार के उन दावों के विपरीत है, जिनमें किसानों को किसी कठिनाई का सामना न करने की बात कही गई थी। यह मामला बहराइच जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के बलहा ब्लॉक की मिहिपुरवा तहसील का है। क्रय केंद्र पर गन्ना खाली करने के लिए उचित व्यवस्था न होने के कारण किसानों को स्वयं ही ट्रकों से गन्ना उतारना पड़ रहा है, जिससे उन्हें अतिरिक्त श्रम और समय खर्च करना पड़ रहा है। किसानों का आरोप है कि इस समस्या पर किसी अधिकारी का ध्यान नहीं है। चीनी मिल के सीसीओ (मुख्य गन्ना अधिकारी) और जीएम (महाप्रबंधक) इस स्थिति की अनदेखी कर रहे हैं। एक रिपोर्टर ने सीसीओ से कई बार संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। हालांकि, जीएम ने फोन पर बताया कि लोडर खराब होने के कारण किसान अपने हाथों से गन्ना खाली कर रहे हैं। प्रभावित किसानों में किशोर यादव, रामानंद यादव, विनोद, रोहित कश्यप, छोटू कश्यप, खगई सरोज और भैरव प्रसाद शामिल हैं। इन सभी किसानों को अपनी उपज को स्वयं ही ट्रकों से खाली करना पड़ रहा है। किसानों का सवाल है कि आखिर सरकार का ऐसा कौन सा आदेश है, जिसके तहत उन्हें अपना गन्ना स्वयं खाली करना पड़ रहा है। तस्वीरों में भी किसान अपने हाथों से गन्ना खाली करते साफ देखे जा सकते हैं, जो सरकारी दावों पर सवाल खड़े करता है।
नानपारा क्रय केंद्र पर किसान खुद खाली कर रहे गन्ना: वेलहन महेशपुर क्रय केंद्र पर अधिकारी कर रहे अनदेखी, जीएम ने बताया-लोडर खराब – Vaibahi(Nanpara) News
बहराइच जिले के वेलहन महेशपुर स्थित श्रावस्ती चीनी मिल नानपारा क्रय केंद्र पर किसान स्वयं अपने हाथों से गन्ना खाली करने को मजबूर हैं। यह स्थिति योगी सरकार के उन दावों के विपरीत है, जिनमें किसानों को किसी कठिनाई का सामना न करने की बात कही गई थी। यह मामला बहराइच जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के बलहा ब्लॉक की मिहिपुरवा तहसील का है। क्रय केंद्र पर गन्ना खाली करने के लिए उचित व्यवस्था न होने के कारण किसानों को स्वयं ही ट्रकों से गन्ना उतारना पड़ रहा है, जिससे उन्हें अतिरिक्त श्रम और समय खर्च करना पड़ रहा है। किसानों का आरोप है कि इस समस्या पर किसी अधिकारी का ध्यान नहीं है। चीनी मिल के सीसीओ (मुख्य गन्ना अधिकारी) और जीएम (महाप्रबंधक) इस स्थिति की अनदेखी कर रहे हैं। एक रिपोर्टर ने सीसीओ से कई बार संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। हालांकि, जीएम ने फोन पर बताया कि लोडर खराब होने के कारण किसान अपने हाथों से गन्ना खाली कर रहे हैं। प्रभावित किसानों में किशोर यादव, रामानंद यादव, विनोद, रोहित कश्यप, छोटू कश्यप, खगई सरोज और भैरव प्रसाद शामिल हैं। इन सभी किसानों को अपनी उपज को स्वयं ही ट्रकों से खाली करना पड़ रहा है। किसानों का सवाल है कि आखिर सरकार का ऐसा कौन सा आदेश है, जिसके तहत उन्हें अपना गन्ना स्वयं खाली करना पड़ रहा है। तस्वीरों में भी किसान अपने हाथों से गन्ना खाली करते साफ देखे जा सकते हैं, जो सरकारी दावों पर सवाल खड़े करता है।









































