बस्ती जिले में पुलिस ऑफिस से कुछ ही दूरी पर स्थित एक मकान में चोरों ने सेंधमारी की है। चोरों ने ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया और लगभग 15 लाख रुपये के जेवर व नकदी चुरा लिए। इस दौरान बच्चों की गुल्लक भी तोड़कर पैसे निकाल लिए गए। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के आनंद नगर कटरा में हुई। मकान में किराए पर रहने वाली शिखा ने बताया कि वह अपने पति और बच्चे के साथ 10 जनवरी को लखनऊ में एएनएम की परीक्षा देने गई थीं। वे दो दिनों तक वहीं रुके थे। 12 जनवरी को दोपहर 3 बजे दूसरे किराएदार ने फोन कर शिखा को चोरी की सूचना दी। उसने बताया कि उनके मकान का ताला टूटा हुआ है। इसके बाद शिखा ने तुरंत डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। परिवार 12 जनवरी की रात को ही लखनऊ से बस्ती लौट आया। 13 जनवरी को शिखा ने कोतवाली में घटना के संबंध में लिखित तहरीर दी। उन्होंने बताया कि गहनों के अलावा घर से नकदी भी चोरी हुई है। इस मामले में इंस्पेक्टर कोतवाली दिनेश चंद्र चौधरी ने जानकारी दी कि शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।









































