कंटेनर ने दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को मारी टक्कर:इकौना में तीन घायल, बाइक क्षतिग्रस्त; चालक गिरफ्तार

8
Advertisement

गुरुवार रात नेशनल हाईवे 730 पर इकौना-बलरामपुर मार्ग पर एक कंटेनर ने गन्ने से लदी दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को टक्कर मार दी। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक समेत तीन लोग घायल हो गए और एक बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन इकौना पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। यह घटना इकौना थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के पास हुई। बहराइच के धरसवां बड़ागांव मौजा निवासी प्रिंस कुमार अपनी गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली से बलरामपुर चीनी मिल जा रहे थे। तेज रफ्तार कंटेनर ने उनकी ट्रॉली को टक्कर मार दी, जिससे वह पलट गई। प्रिंस कुमार को हल्की चोटें आईं। हाईवे किनारे खड़ी एक डिस्कवर बाइक भी ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दबकर क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान जगदीशपुर निवासी बाबू गौतम, जय जय राम और मोहम्मदपुर राजा निवासी सुनील तिवारी को भी हल्की चोटें आईं। इसी कंटेनर ने सेमरी तरहर क्षेत्र की एक और गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी टक्कर मारी, जिससे वह भी पलट गई और उसका टायर फट गया। हालांकि, इस ट्रॉली का चालक सुरक्षित बच गया। दोनों पलटी हुई ट्रॉलियां हाईवे पर पड़ी रहीं। सूचना मिलने पर इकौना थाना प्रभारी परमानंद तिवारी, वरिष्ठ उप निरीक्षक विपिन सिंह और कस्बा प्रभारी प्रमोद कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कंटेनर का पीछा कर उसे पकड़ लिया और चालक को हिरासत में ले लिया। दुर्घटनाग्रस्त कंटेनर को घटनास्थल पर ही कब्जे में ले लिया गया है। तस्वीरें देखिए…

यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में मिशन शक्ति तहत महिला सुरक्षा को नई गति:पुलिस का समग्र अभियान, जागरूकता और आत्मनिर्भरता पर केंद्रित
Advertisement