श्रावस्ती जिले के इकौना विकासखंड स्थित रामपुर कटेल गांव में आशा बहुओं की एक बैठक संपन्न हुई। यह बैठक शनिवार को उप सामुदायिक केंद्र, आरोग्य परमधाम मंदिर पर आयोजित की गई। बैठक का आयोजन सीएचओ प्रियांशु के नेतृत्व में किया गया। इसमें आशा संगिनी और सभी आशा बहुओं ने भाग लिया। आशा माधुरी देवी, आशा आरती वर्मा और आशा मीना देवी सहित कई अन्य आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहीं। डॉ. प्रियांशु ने बैठक के दौरान आशा बहुओं और आशा संगिनी को स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं।









































