महराजगंज जिले के घुघली ब्लॉक स्थित डीएवी नारंग इंटर कॉलेज में आज जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा आयोजित की गई। नवोदय विद्यालय समिति द्वारा आयोजित इस परीक्षा में कुल 386 पंजीकृत विद्यार्थियों में से 271 छात्र उपस्थित रहे, जबकि 115 अनुपस्थित पाए गए। यह प्रवेश परीक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट 2026 के तहत सफलतापूर्वक संपन्न हुई। परीक्षा के दौरान शासन-प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। पूरे जिले के शिक्षा विभाग के अधिकारियों की कड़ी निगरानी में परीक्षा का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रशासन समिति भी व्यवस्थाओं को लेकर पूरी तरह सक्रिय रही, जिससे परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सकी।
नवोदय प्रवेश परीक्षा में 386 में से 271 छात्र उपस्थित: डीएवी नारंग इंटर कॉलेज में कक्षा 6 के लिए परीक्षा संपन्न – Laxmipur Deurawa(Maharajganj sadar) News
महराजगंज जिले के घुघली ब्लॉक स्थित डीएवी नारंग इंटर कॉलेज में आज जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा आयोजित की गई। नवोदय विद्यालय समिति द्वारा आयोजित इस परीक्षा में कुल 386 पंजीकृत विद्यार्थियों में से 271 छात्र उपस्थित रहे, जबकि 115 अनुपस्थित पाए गए। यह प्रवेश परीक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट 2026 के तहत सफलतापूर्वक संपन्न हुई। परीक्षा के दौरान शासन-प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। पूरे जिले के शिक्षा विभाग के अधिकारियों की कड़ी निगरानी में परीक्षा का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रशासन समिति भी व्यवस्थाओं को लेकर पूरी तरह सक्रिय रही, जिससे परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सकी।









































