सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर एकता पदयात्रा:बलरामपुर में कैबिनेट मंत्री के साथ भाजपा विधायक मौजूद रहे

7
Advertisement

सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती समारोह अभियान के तहत 13 नवंबर 2025 को बलरामपुर सदर में “एकता पदयात्रा एवं जनसभा कार्यक्रम” आयोजित किया गया। यह पदयात्रा ग्राम पंचायत सचिवालय सिरसिया (बहादुरपुर) से उतरौला रोड स्थित भगवती आदर्श विद्यालय मैदान तक निकाली गई। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और जिला प्रभारी राकेश सचान इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। पदयात्रा के दौरान ढोल-नगाड़ों की गूंज सुनाई दी और “सरदार पटेल अमर रहें” तथा “भारत माता की जय” के नारे लगाए गए। इस यात्रा में युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक बड़ी संख्या में लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजकों के अनुसार, यह पदयात्रा राष्ट्र चेतना का प्रतीक है, जो सरदार पटेल के एकता और अखंडता के संदेश को स्मरण कराती है। इसका उद्देश्य प्रत्येक भारतीय को एकता के सूत्र में बांधकर राष्ट्र को सशक्त बनाना है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रवि कुमार मिश्रा, बलरामपुर नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. धीरेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता और लोकसभा संयोजक शंकर दयाल पाण्डेय, विधानसभा संयोजक संदीप उपाध्याय, जिला महामंत्री और एकता पदयात्रा संयोजक वरुण सिंह मोनू, पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष दुष्यन्त चौधरी, जिला उपाध्यक्ष बृजेन्द्र तिवारी, वरिष्ठ भाजपा नेता डीपी सिंह, बलरामपुर सदर के ब्लॉक प्रमुख गोविन्द सोनकर, जिला मंत्री राजेश वर्मा, जिला महामंत्री बिंदु विश्वकर्मा, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष संदीप वर्मा, तथा मंडल अध्यक्षों में ओम प्रकाश त्रिगुनायक, वीरेंद्र पाठक, शिव प्रताप सिंह, आनंद श्रीवास्तव, राम निवास वर्मा सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
यहां भी पढ़े:  रुधौली में भाजपा ने की मतदाता पुनरीक्षण कार्यशाला आयोजित:पूर्व विधायक, जिलाध्यक्ष समेत कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता हुए शामिल
Advertisement