नवाबगंज पुलिस ने दो वारंटियों को पकड़ा: अलग-अलग मुकदमों में वांछित आरोपियों को न्यायालय भेजा – Chaugorwa(Nanpara) News

4
Advertisement

बहराइच के चौगड़वा, नानपारा में नवाबगंज पुलिस ने शुक्रवार शाम करीब चार बजे विभिन्न मुकदमों में वांछित दो वारंटियों को गिरफ्तार किया। इन वारंटियों को न्यायालय में पेश करने के लिए रवाना किया गया है। यह कार्रवाई वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। गिरफ्तार किए गए वारंटियों की पहचान अजीज और अजमत के रूप में हुई है। ये दोनों जमुनहा नौबस्ता के निवासी हैं और कई आपराधिक मामलों में वांछित थे। प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज रमाशंकर यादव के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने इन वारंटियों को पकड़ा। गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक इंद्रजीत यादव और उपनिरीक्षक रविंद्र प्रसाद निषाद भी शामिल थे।
यहां भी पढ़े:  उर्रा जन आरोग्य मेले में 43 मरीजों का उपचार: शुगर, बीपी, मलेरिया की जांच, मुफ्त दवाएं और परामर्श - Urra(Motipur) News
Advertisement