हरीहरपुर में डीएम ने आरोग्य मेले का निरीक्षण किया: मिठौरा ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में व्यवस्थाएं परखीं – Darahata(Nichlaul) News

9
Advertisement

महराजगंज, 14 दिसंबर 2025: जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने मिठौरा ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरीहरपुर में आयोजित आरोग्य मेले का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान, जिलाधिकारी ने पैथोलॉजी लैब, स्वास्थ्य परीक्षण केंद्र और स्क्रीनिंग सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने डॉक्टरों द्वारा मरीजों की जांच और दवा वितरण की प्रक्रिया भी देखी, जिसमें मौसमी बीमारियों से संबंधित मरीज शामिल थे। जिलाधिकारी के निरीक्षण के समय, ओपीडी में 32 मरीजों का उपचार किया जा चुका था। स्क्रीनिंग में 17 मरीज पाए गए, जबकि पैथोलॉजी लैब में शुगर, एचआईवी सहित अन्य बीमारियों की जांच की गई। जिलाधिकारी ने उपचार के लिए आए मरीजों से बातचीत कर दवाओं की उपलब्धता और डॉक्टरों के व्यवहार के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सर्पदंश की दवा सहित अन्य आवश्यक दवाओं के स्टॉक का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्रीकांत शुक्ला, डॉ. सत्येंद्र नाथ त्रिपाठी, आयुष डॉ. उमेश, जिला प्रोग्रामिंग अधिकारी नीरज सिंह सहित अन्य डॉक्टर और कर्मचारी उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती के श्रीनगरा में लगी भीषण आग:तीन फूस के मकान राख, एक मवेशी की मौत
Advertisement