बस्ती के कलवारी थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर बाद राम जानकी मार्ग पर एक सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई। गंगउपुर गांव के पास एक बस और मोटरसाइकिल की टक्कर में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कलवारी ले जाया गया था। मृतकों की पहचान शिवचरण (पुत्र भोरई प्रसाद) और राणा प्रताप (पुत्र स्वर्गीय रणविजय चौधरी) के रूप में हुई है। दोनों बेनीपुर, थाना कलवारी के निवासी थे। मोटरसाइकिल (UP 51 AS 3509) पर सवार थे। दुर्घटना में शामिल बस का नंबर UP 53 KT 2240 है। जानकारी के अनुसार, दोनों युवक किसी काम से जा रहे थे, तभी गंगउपुर के पास सामने से आ रही बस से उनकी मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। कलवारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कलवारी भिजवाया। चिकित्सकों के अनुसार, दोनों के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई थीं। एसओ गजेंद्र सिंह ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।









































