सिद्धार्थनगर में 10 परिवारों के विवाद सुलझे:मिशन शक्ति केंद्र में दंपतियों को समझाकर किया विदा

9
Advertisement

सिद्धार्थनगर के महिला थाना स्थित मिशन शक्ति केंद्र में रविवार को 10 ऐसे परिवारों के विवाद सुलझाए गए, जो आपसी मनमुटाव के कारण बिखरने की कगार पर थे। काउंसलिंग के बाद सभी दंपतियों को समझा-बुझाकर एक साथ विदा किया गया। महिला थाना प्रभारी निरीक्षक भाग्यवती पाण्डेय ने अपनी टीम के साथ इन सभी मामलों की गहन काउंसलिंग की। इस दौरान दंपतियों के बीच चली आ रही गलतफहमियों को दूर किया गया, जिसके परिणामस्वरूप सभी ने एक साथ रहने पर सहमति व्यक्त की। जिन दंपतियों के बीच सुलह कराई गई, उनमें मोनी पत्नी दीपू , पूजा साहू पत्नी सुरेन्द्र साहू, अजमेरुन्निशा पत्नी मोहम्मद अहमद, सरीफुन्निशा पत्नी लुकमान, आरती पत्नी रमेश जायसवाल, गुलबसा पत्नी आजाद अहमद, आसिया खातून पत्नी हमीदुल्लाह, बन्दना पत्नी विजय, चांदनी पत्नी सूरज तथा आसमीन पत्नी रहमतुल्लाह शामिल हैं। इस महत्वपूर्ण पहल में उप निरीक्षक रामनारायण शुक्ला के साथ काउंसलिंग टीम की महिला आरक्षी संगीता गौतम, प्रियंबदा सिंह, रीना और शिवानी सिंह ने अहम भूमिका निभाई। टीम के प्रयासों से सभी दंपतियों ने आपसी सहमति से एक नई शुरुआत करने का निर्णय लिया।
यहां भी पढ़े:  रोहिण नदी पर रेलवे पुल निर्माण तेज: आनंदनगर-घुघुली नई रेल लाइन परियोजना को मिलेगी गति - Pharenda News
Advertisement