महराजगंज के निचलौल थाने का निरीक्षण किया: अधिकारियों ने दस्तावेजों और सुविधाओं की जांच की, अलाव व्यवस्था के निर्देश दिए – Nichlaul News

7
Advertisement

महराजगंज के निचलौल थाने का सोमवार दोपहर पुलिस क्षेत्राधिकारी शिव प्रताप सिंह ने तिमाही निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दस्तावेजों के रखरखाव, स्टोर, कैंटीन, मेस और बैरक सहित विभिन्न सुविधाओं का जायजा लिया। निरीक्षण की शुरुआत में उन्होंने थाने में रखे असलहों का बारीकी से मुआयना किया और उनके बारे में जानकारी ली। इसके बाद, उन्होंने कैंटीन, स्टोर और बैरकों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मेस की साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कागजों के रखरखाव, साफ-सफाई और कर्मियों की उपस्थिति की भी जांच की। उन्होंने बैरक व वाहनों को सही ढंग से रखने तथा आपदा उपकरणों व स्टोर कार्यालय के सामान को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने नए और पुराने पुलिसकर्मियों से उनकी समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली। फरियादियों और आगंतुकों की सुविधा के लिए उन्होंने थाना परिसर में अलाव की व्यवस्था करने का निर्देश दिया, जिसके बाद तत्काल अलाव जलाया गया। इस निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष अखिलेश वर्मा, शैलेन्द्र कुमार, कांस्टेबल मनीष सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
यहां भी पढ़े:  महराजगंज बॉर्डर रोड पर पौधे गायब: करोड़ों का भुगतान, लेकिन धरातल पर एक भी पौधा नहीं, पारदर्शिता पर उठ रहे सवाल - Maharajganj News
Advertisement