श्रावस्ती में एक साथ मिट्टी होंगी 5 चिताएं:दंपति और तीन बच्चों का होगा अंतिम संस्कार, गांव में शोक की लहर

11
Advertisement

श्रावस्ती के लियाकतपुरवा गांव में एक दंपति और उनके तीन बच्चों के शव मिले हैं। इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है। पांचों शवों का अंतिम संस्कार आज एक साथ किया जाएगा। घटना का खुलासा शुक्रवार सुबह हुआ, जब लियाकतपुरवा निवासी रोज अली (पुत्र शमशुल) के कमरे का दरवाजा देर तक नहीं खुला। परिजनों ने आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। शक होने पर खिड़की से देखने पर रोज अली का शव छत के पंखे से लटका मिला। ग्रामीणों ने अनहोनी की आशंका में दरवाजा तोड़ा। कमरे के अंदर रोज अली का शव फंदे से लटका था। वहीं, एक चारपाई पर उनकी पत्नी शहनाज (30), बेटियां तबस्सुम (6), गुलनाज (4) और 18 माह का बेटा मोईन मृत पाए गए। घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। पूरे गांव में गमगीन माहौल है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला। इससे हत्या के बाद आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस का मानना है कि रोज अली ने किसी विवाद या तनाव के चलते पहले पत्नी और बच्चों की गला घोंटकर हत्या की होगी, और फिर खुद फांसी लगा ली। घटनास्थल से किसी बाहरी व्यक्ति की मौजूदगी का कोई सबूत नहीं मिला है। जांच अधिकारियों के अनुसार, प्रथम दृष्टया पत्नी और बच्चों की मौत दम घुटने से होने की संभावना है। हालांकि, मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस फिलहाल मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। इस दुखद घटना से परिजन और ग्रामीण गहरे सदमे में हैं। पांचों शवों का अंतिम संस्कार आज गांव में ही एक साथ किया जाएगा।

यहां भी पढ़े:  बस्ती में छात्राओं को मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूक:कलवारी थानाध्यक्ष ने प्रॉक्सिस विद्यापीठ और आरडीएस पब्लिक स्कूल में दी जानकारी
Advertisement