सिद्धार्थनगर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बांसी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एकता यात्रा’ निकाली। इस यात्रा का उद्देश्य एकता, अखंडता और सामाजिक सौहार्द्र का संदेश देना था। रैली में जनप्रतिनिधियों, युवाओं और एनसीसी के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने हाथों में तिरंगा लहराते हुए ‘भारत माता की जय’, ‘सरदार पटेल अमर रहें’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे लगाए। यह रैली नगर के प्रमुख चौराहों से गुजरी। रविवार को यह ‘यूनिटी मार्च’ पॉलिटेक्निक कॉलेज से शुरू होकर मंगल बाजार, सुभाष चौक, शीतलगंज, माधव पार्क रोडवेज, कोतवाली रोड और टेकधर मंदिर होते हुए वापस पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंचा। इस मार्च का नेतृत्व भाजपा के जिला प्रभारी हरिचरण कुशवाहा और बांसी विधायक जय प्रताप सिंह ने किया। कार्यक्रम के समापन पर जनप्रतिनिधियों ने सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर छोटे राजा अभय प्रताप सिंह, जोगी बाबा, अज्जू श्रीवास्तव, अमय पाण्डेय, मंडल अध्यक्ष कुबेर बारी, उद्धभव सिंह, दिलीप चतुर्वेदी, दशरथ चौधरी, प्रोफेसर केपी त्रिपाठी, सरोज मिश्रा, मंगल चौरसिया, राकेश अग्रहरी, जीवन अग्रहरि, सभासद मनोज यादव, हरकेश सिंह, जगजीवन गौंड, जितेंद्र मिश्रा, चंदन पांडे, रामगोपाल अग्रहरि, प्रतिमा वर्मा, धर्मेंद्र यादव और प्रमोद हिंदू सहित सैकड़ों भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सिद्धार्थनगर में सरदार पटेल की जयंती पर एकता यात्रा:भाजपा ने निकाली यात्रा, दिया सामाजिक सौहार्द्र का संदेश
सिद्धार्थनगर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बांसी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एकता यात्रा’ निकाली। इस यात्रा का उद्देश्य एकता, अखंडता और सामाजिक सौहार्द्र का संदेश देना था। रैली में जनप्रतिनिधियों, युवाओं और एनसीसी के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने हाथों में तिरंगा लहराते हुए ‘भारत माता की जय’, ‘सरदार पटेल अमर रहें’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे लगाए। यह रैली नगर के प्रमुख चौराहों से गुजरी। रविवार को यह ‘यूनिटी मार्च’ पॉलिटेक्निक कॉलेज से शुरू होकर मंगल बाजार, सुभाष चौक, शीतलगंज, माधव पार्क रोडवेज, कोतवाली रोड और टेकधर मंदिर होते हुए वापस पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंचा। इस मार्च का नेतृत्व भाजपा के जिला प्रभारी हरिचरण कुशवाहा और बांसी विधायक जय प्रताप सिंह ने किया। कार्यक्रम के समापन पर जनप्रतिनिधियों ने सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर छोटे राजा अभय प्रताप सिंह, जोगी बाबा, अज्जू श्रीवास्तव, अमय पाण्डेय, मंडल अध्यक्ष कुबेर बारी, उद्धभव सिंह, दिलीप चतुर्वेदी, दशरथ चौधरी, प्रोफेसर केपी त्रिपाठी, सरोज मिश्रा, मंगल चौरसिया, राकेश अग्रहरी, जीवन अग्रहरि, सभासद मनोज यादव, हरकेश सिंह, जगजीवन गौंड, जितेंद्र मिश्रा, चंदन पांडे, रामगोपाल अग्रहरि, प्रतिमा वर्मा, धर्मेंद्र यादव और प्रमोद हिंदू सहित सैकड़ों भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।















