सोहगीबरवा में पुलिस की पैदल गश्त: शांति व्यवस्था सुदृढ़ करने को आमजन से किया संवाद – Mithaura(Maharajganj) News

5
Advertisement

महराजगंज पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सोहगीबरवा थाना पुलिस ने शनिवार को क्षेत्र में पैदल गश्त की। इसका उद्देश्य जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करना और आमजन में सुरक्षा का विश्वास बढ़ाना था। थाना प्रभारी गौरव कनौजिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुख्य बाजार, बस स्टैंड परिसर और सोहगीबरवा मुख्य चौराहा सहित भीड़-भाड़ वाले इलाकों का जायजा लिया। गश्त के दौरान पुलिसकर्मियों ने दुकानदारों, राहगीरों और स्थानीय नागरिकों से सीधा संवाद किया। इस बातचीत में उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना गया। थाना प्रभारी ने लोगों को आश्वस्त किया कि क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को हर स्तर पर मजबूत किया गया है और किसी भी आपराधिक गतिविधि या संदिग्ध व्यक्ति की सूचना पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। इस गश्त के दौरान पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली और वाहनों की भी जांच की। अधिकारियों ने बताया कि त्योहारों और भीड़भाड़ वाले दिनों को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में ऐसी गश्त नियमित रूप से जारी रहेगी। इसका लक्ष्य आम जनमानस में सुरक्षा की भावना को और अधिक मजबूत करना है।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में नाबालिग लड़की लापता:परिजनों ने दर्ज कराई गुमशुदगी, तलाश में जुटी पुलिस
Advertisement