श्रावस्ती में घना कोहरा, शीतलहर का प्रकोप जारी:दृश्यता 10 मीटर हुई, जनजीवन अस्त-व्यस्त, बच्चे परेशान

5
Advertisement

श्रावस्ती जनपद के इकौना विकासखंड स्थित जानकी नगर ग्राम सभा में 16 दिसंबर 2025 को घना कोहरा और शीतलहर जारी रही। पूरे क्षेत्र में ठंड बढ़ने से जनजीवन प्रभावित हुआ है। घने कोहरे के कारण लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। स्कूल जाने वाले बच्चों को विशेष परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय ग्रामीण संजय सिंह, कैलाश सिंह और रामकुमार मौर्य सहित कई लोगों ने बताया कि सड़कों पर वाहनों की सिर्फ आवाजें सुनाई देती हैं, वे दिखाई नहीं देते। दृश्यता मात्र 10 मीटर रह गई है। प्रशासन द्वारा यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी जा रही है। लोगों को सतर्क रहने और सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी भी दुर्घटना से बचा जा सके।

यहां भी पढ़े:  ठूठीबारी में विधायक प्रेम सागर पटेल का अभियान: डोर-टू-डोर मतदाता जागरूकता पर किया जनसंपर्क - Thuthibari(Nichlaul) News
Advertisement