नगर पंचायत बृजमनगंज कार्यालय में सोमवार को देर शाम पथ विक्रय समिति की बैठक आयोजित की गई। इसमें सब्जी और फल विक्रेताओं के साथ पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक में ठेला और पटरी व्यवसायियों को नवनिर्मित वेंडिंग जोन में अपनी दुकानें लगाने का निर्देश दिया गया। बैठक में अधिशासी अधिकारी सुरभि मिश्रा, अध्यक्ष राजेश जायसवाल, उप निरीक्षक गजेंद्र प्रताप सिंह, सभासदगण, प्रधान लिपिक रमेश चौधरी और कार्यालय सहायक मोहम्मद कासिम उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त, पथ विक्रेता शाहिद, निसार, गयासुद्दीन सहित अन्य दुकानदार भी मौजूद थे। पथ विक्रेताओं ने वेंडिंग जोन में पानी और प्रकाश की व्यवस्था की मांग की। इस पर अधिशासी अधिकारी और अध्यक्ष ने जल्द ही इन मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।
बृजमनगंज में पथ विक्रय समिति की बैठक: वेंडिंग जोन में दुकान लगाने पर चर्चा, सुविधाएं मांगी गईं – Brijmanganj(Maharajganj) News
नगर पंचायत बृजमनगंज कार्यालय में सोमवार को देर शाम पथ विक्रय समिति की बैठक आयोजित की गई। इसमें सब्जी और फल विक्रेताओं के साथ पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक में ठेला और पटरी व्यवसायियों को नवनिर्मित वेंडिंग जोन में अपनी दुकानें लगाने का निर्देश दिया गया। बैठक में अधिशासी अधिकारी सुरभि मिश्रा, अध्यक्ष राजेश जायसवाल, उप निरीक्षक गजेंद्र प्रताप सिंह, सभासदगण, प्रधान लिपिक रमेश चौधरी और कार्यालय सहायक मोहम्मद कासिम उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त, पथ विक्रेता शाहिद, निसार, गयासुद्दीन सहित अन्य दुकानदार भी मौजूद थे। पथ विक्रेताओं ने वेंडिंग जोन में पानी और प्रकाश की व्यवस्था की मांग की। इस पर अधिशासी अधिकारी और अध्यक्ष ने जल्द ही इन मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।



































