प्रधान जी के दावे-वादे: रिसिया ब्लॉक की बरेहरा पंचायत के प्रधान से खास बातचीत – Risia(Bahraich) News

8
Advertisement

दैनिक भास्कर संवाददाता बहराइच जिले के रिसिया ब्लॉक की बरेहरा पंचायत के प्रधान प्रधान निसारुददीन बड़ेहरा से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। मैं निसारुद्दीन परधान ग्रामपंचायत बड़ेहरा विकास खंड रिसिया जनपद बहराइच का निवासी हूँ मेरे द्वारा पिछले साड़े चार वर्सों में राज सरकार वा केंदर सरकार के द्वारा जारी हर योजनावों को जनजन तक पहुँचाने का भरसक प्रयास किया गया है गांव में जल निकासी समस्या को दूर करने के लिए नाली निर्माण कराया हूं इंटर लाकिंग खळंजा चक मार्ग की पटाई आरार्सी सेंटर माडल साप पात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पात लोगों को सौचाले की रखम मुहैया कराई गई वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन के साथ ग्राम पंचायत के पंचायत भवन का निर्माण कराए गया है हमारे जैसा पंचायत भवन हमारे रिसिया विकास खंड में किसी भी ग्राम पंचायत में नहीं बना है यदि जन्ता में हमें दूबारा अपना अशिरवाद देकर काम करने का अउसर देगी तो हर छोटे बड़े कामों को करके जन्ता को जदा से जदा लाभ दिनाने का काम करेंगे दैनिक भासकर को धन्यवाद।
यहां भी पढ़े:  विधायक सड़क हादसे में मृत युवकों के परिजनों से मिले:बस्ती में पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर संवेदना व्यक्त की, सहयोग का आश्वासन दिया
डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं
Advertisement