हरिहरपुर रानी में प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत:कलेक्ट्रेट में आयोजित, सेवानिवृत्त IAS रमाकांत पांडे ने की शिरकत

4
Advertisement

श्रावस्ती में 19 से 25 दिसंबर 2025 तक ‘सुशासन सप्ताह 2025-प्रशासन गांव की ओर’ कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में कलेक्ट्रेट सभागार भिनगा में एक जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी रमाकांत पाण्डेय ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय ने मुख्य अतिथि को जनपद में किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों, शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं में प्रगति और 2047 के विजन प्लान के बारे में जानकारी दी। यह कार्यक्रम भारत सरकार के प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग और उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के तहत आयोजित किया जा रहा है। मुख्य अतिथि श्री रमाकांत पाण्डेय ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के विजन एवं निर्देशों के क्रम में ‘सुशासन सप्ताह’ कार्यक्रम चलाना सराहनीय है। उन्होंने जोर दिया कि प्रदेश सरकार की नीति है कि प्रत्येक पात्र नागरिक को सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ मिले। इसके लिए विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि ‘प्रशासन गांव की ओर’ कार्यक्रम के तहत गांवों में जाकर शिविर लगाए जा रहे हैं। इन शिविरों में लोगों की समस्याओं को सुना जा रहा है और उनका मौके पर ही त्वरित निस्तारण किया जा रहा है। इस जनपद स्तरीय कार्यशाला में विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, स्वयंसेवी संगठन, डेवलपमेंट पार्टनर्स, राजा वीरेंद्रकांत सिंह महाविद्यालय की मेधावी छात्राएं, खेल के क्षेत्र में पुरस्कृत खिलाड़ी, ग्राम प्रधान, वन स्टॉप सेंटर, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के छात्र और प्रगतिशील किसानों सहित कई लोगों ने प्रतिभाग किया और अपने विचार साझा किए। ‘प्रशासन गांव की ओर’ कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद श्रावस्ती में 23 दिसंबर 2025 तक कुल 226 शिविर लगाए जा चुके हैं। इन शिविरों में कुल 851 जनशिकायतों और 2398 सर्विस डिलीवरी के आवेदनों का सफलतापूर्वक निस्तारण किया गया है।

यहां भी पढ़े:  बस्ती में राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी तेज:13 दिसंबर 2025 को प्रस्तावित, जागरूकता रैली रवाना
Advertisement