महराजगंज के निचलौल ब्लॉक की भेड़िया ग्राम पंचायत में मनरेगा पार्क के मिट्टी भराई कार्य में 1.34 लाख रुपये के भुगतान को लेकर विवाद गहरा गया है। ताजा जांच में खुलासा हुआ है कि यह पहली बार नहीं है जब ग्राम पंचायत से किसी निजी खाते में भुगतान किया गया हो। इससे पहले भी इसी व्यक्ति के खाते में विभिन्न कार्यों के नाम पर लाखों रुपये ट्रांसफर किए जा चुके हैं। जिला पंचायत राज अधिकारी ने 19 दिसंबर 2025 को एक नोटिस जारी किया था। इसमें मनरेगा पार्क के मिट्टी भराई कार्य के लिए 1,34,272 रुपये का भुगतान प्रद्युम्नधर दूबे के व्यक्तिगत खाते में किए जाने को गंभीर वित्तीय अनियमितता करार दिया गया है। अब सामने आए पुराने रिकॉर्ड इस मामले को और भी संदिग्ध बना रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, 16 जून 2023 को भेड़िया ग्राम पंचायत ने पंचायत भवन निर्माण से संबंधित मिट्टी, राबिश और सिल्ट के कार्यों के लिए कई निजी खातों में चार बार भुगतान किया था। इन भुगतानों की राशि क्रमशः 78,012 रुपये, 68,627 रुपये, 79,430 रुपये और 80,612 रुपये थी। इस प्रकार, एक ही दिन में लगभग तीन लाख रुपये से अधिक की धनराशि निजी खातों में भेजी गई थी। नियमों के अनुसार, पंचायत के विकास कार्यों का भुगतान केवल अधिकृत फर्म, संस्था या ठेकेदार के खाते में ही किया जाना चाहिए। बार-बार निजी खातों में भुगतान होना सरकारी धन के दुरुपयोग और सुनियोजित वित्तीय अनियमितता की ओर संकेत करता है। इसी के चलते वर्तमान मामले में ग्राम प्रधान अखिलेश प्रकाश यादव और तत्कालीन सचिव राजीव रामचन्द्रन से एक सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है। अधिकारियों ने बताया कि यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो उत्तर प्रदेश पंचायत राज अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुराने और नए मामलों को देखते हुए यह स्पष्ट है कि भेड़िया ग्राम पंचायत में निजी खातों में भुगतान की यह प्रथा पुरानी है, जिस पर अब प्रशासन की कड़ी निगरानी है।
भेड़िया ग्राम पंचायत में मनरेगा भुगतान विवाद: निजी खातों में लाखों की रकम ट्रांसफर, वित्तीय अनियमितता सामने आई – Maharajganj News
महराजगंज के निचलौल ब्लॉक की भेड़िया ग्राम पंचायत में मनरेगा पार्क के मिट्टी भराई कार्य में 1.34 लाख रुपये के भुगतान को लेकर विवाद गहरा गया है। ताजा जांच में खुलासा हुआ है कि यह पहली बार नहीं है जब ग्राम पंचायत से किसी निजी खाते में भुगतान किया गया हो। इससे पहले भी इसी व्यक्ति के खाते में विभिन्न कार्यों के नाम पर लाखों रुपये ट्रांसफर किए जा चुके हैं। जिला पंचायत राज अधिकारी ने 19 दिसंबर 2025 को एक नोटिस जारी किया था। इसमें मनरेगा पार्क के मिट्टी भराई कार्य के लिए 1,34,272 रुपये का भुगतान प्रद्युम्नधर दूबे के व्यक्तिगत खाते में किए जाने को गंभीर वित्तीय अनियमितता करार दिया गया है। अब सामने आए पुराने रिकॉर्ड इस मामले को और भी संदिग्ध बना रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, 16 जून 2023 को भेड़िया ग्राम पंचायत ने पंचायत भवन निर्माण से संबंधित मिट्टी, राबिश और सिल्ट के कार्यों के लिए कई निजी खातों में चार बार भुगतान किया था। इन भुगतानों की राशि क्रमशः 78,012 रुपये, 68,627 रुपये, 79,430 रुपये और 80,612 रुपये थी। इस प्रकार, एक ही दिन में लगभग तीन लाख रुपये से अधिक की धनराशि निजी खातों में भेजी गई थी। नियमों के अनुसार, पंचायत के विकास कार्यों का भुगतान केवल अधिकृत फर्म, संस्था या ठेकेदार के खाते में ही किया जाना चाहिए। बार-बार निजी खातों में भुगतान होना सरकारी धन के दुरुपयोग और सुनियोजित वित्तीय अनियमितता की ओर संकेत करता है। इसी के चलते वर्तमान मामले में ग्राम प्रधान अखिलेश प्रकाश यादव और तत्कालीन सचिव राजीव रामचन्द्रन से एक सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है। अधिकारियों ने बताया कि यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो उत्तर प्रदेश पंचायत राज अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुराने और नए मामलों को देखते हुए यह स्पष्ट है कि भेड़िया ग्राम पंचायत में निजी खातों में भुगतान की यह प्रथा पुरानी है, जिस पर अब प्रशासन की कड़ी निगरानी है।









































