रूपईडीहा में बाघ के डर से घरों में कैद ग्रामीण: मोबाइल टॉयलेट और पेयजल टैंकर की व्यवस्था – Nawabganj(Bahraich) News

3
Advertisement

बहराइच के रूपईडीहा स्थित नव सृजित नगर पंचायत के पचपकरी वार्ड में हाल ही में हुए बाघ के हमले के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। इस घटना के कारण नागरिकों में चिंता बढ़ गई है। बाघ के डर से ग्रामीण अपने घरों से बाहर निकलने में हिचकिचा रहे हैं। इसे देखते हुए, नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. उमाशंकर वैश्य के निर्देश पर वार्डवासियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए कदम उठाए गए हैं। महिलाओं और बच्चों की विशेष जरूरतों को ध्यान में रखते हुए, वार्ड में मोबाइल टॉयलेट और शुद्ध पेयजल का टैंकर लगाया गया है। इन सुविधाओं से वार्डवासी खुले में शौच जाने से बच सकेंगे और सुरक्षित रूप से उनका उपयोग कर पाएंगे। चेयरमैन डॉ. उमाशंकर वैश्य ने बताया कि वार्डवासियों की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने नागरिकों से उपलब्ध सुविधाओं का पूरा उपयोग करने और सतर्क रहने की अपील की।
यहां भी पढ़े:  बड़खड़िया में ग्रामीण पर तेंदुए का हमला: बाजार से लौटते समय हुआ हमला, गंभीर रूप से घायल - Barkhariya(Motipur) News
Advertisement