बस्ती जिले के मुंडेरवा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग को 50 रुपये का लालच देकर पेड़ पर चढ़ाने का मामला सामने आया है। पेड़ से गिरने के कारण नाबालिग की हड्डी टूट गई। इस मामले में पुलिस ने दो नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दीक्षापार निवासी मंजू देवी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 3 नवंबर की सुबह करीब दस बजे गांव के कुछ लोगों ने उनके 13 वर्षीय बेटे विजय कुमार को 50 रुपये का लालच देकर सिरसा के पेड़ पर चढ़ा दिया। पेड़ पर चढ़ते समय विजय असंतुलित होकर नीचे गिर गया, जिससे उसकी हड्डी टूट गई। हादसे के बाद आरोपियों ने विजय के इलाज का आश्वासन दिया था, लेकिन उन्होंने कोई मदद नहीं की। मंजू देवी का आरोप है कि जब वह इलाज के खर्च की मांग करने आरोपियों के घर गईं, तो उनके साथ गाली-गलौज की गई। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपियों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी और मारने के लिए दौड़ाया भी। मुंडेरवा पुलिस ने मंजू देवी की तहरीर के आधार पर रंगन शुक्ल और मेवा शुक्ल के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।








































