Fever common after vaccination in Khunianv | खुनियाँव में टीकाकरण के बाद बुखार सामान्य: चिकित्सक बोले, यह टीके के प्रभावी होने का संकेत – Khuniyaon(Siddharthnagar) News

4
Fever common after vaccination in Khunianv | खुनियाँव में टीकाकरण के बाद बुखार सामान्य: चिकित्सक बोले, यह टीके के प्रभावी होने का संकेत – Khuniyaon(Siddharthnagar) News
Advertisement

मोहम्मद अनीस अंसारी | खुनियांव(सिद्धार्थनगर), सिद्धार्थनगर3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सिद्धार्थनगर के खुनियाँव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. पी. एन. यादव ने अभिभावकों को आश्वस्त किया है कि टीकाकरण के बाद शिशु को हल्का बुखार आना एक सामान्य प्रक्रिया है। उन्होंने बताया कि यह इस बात का संकेत है कि टीका शरीर में प्रभावी रूप से काम कर रहा है और ऐसे में माता-पिता को घबराना नहीं चाहिए।

डॉ. यादव ने ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण को लेकर फैली भ्रांतियों पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि कई अभिभावक बच्चे को बुखार या परेशानी होने के डर से टीका नहीं लगवाते। उन्होंने स्पष्ट किया कि टीकाकरण के बाद आने वाला हल्का बुखार सामान्य होता है, जो आमतौर पर एक-दो दिन में दवा से ठीक हो जाता है।

यहां भी पढ़े:  शिक्षामित्रों का मानदेय बढ़ाने पर निर्णय ले योगी सरकार, इलाहाबाद हाईकोर्ट का निर्देश

इस अवसर पर ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक अरविंद त्रिपाठी और ब्लॉक सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक महेंद्र कुमार ने भी लोगों से अपील की। उन्होंने कहा कि टीकाकरण को लेकर किसी भी गलतफहमी में न पड़ें और समय पर टीकाकरण करवाकर बच्चों को कई संक्रामक बीमारियों से सुरक्षित रखें।

डॉ. यादव ने नवजात शिशुओं की कमजोर प्रतिरोधक क्षमता पर जोर दिया। उन्होंने सलाह दी कि जन्म के तुरंत बाद टीकाकरण शुरू कर देना चाहिए। बच्चे की पूर्ण सुरक्षा के लिए 1 बीसीजी इंजेक्शन, 3 डीपीटी इंजेक्शन, 3 ओपीवी (ओरल पोलियो वैक्सीन) और 1 खसरा का इंजेक्शन अनिवार्य रूप से लगना चाहिए।

यहां भी पढ़े:  अमरोहा तिगरी मेला 2025: डीएसपी अंजली कटारिया की पहल ने बनाया मेले को खास

खुनियाँव ब्लॉक में हाल ही में कुल 163 बच्चों का टीकाकरण किया गया। इसके अतिरिक्त, 86 गर्भवती महिलाओं को भी आवश्यक टीके लगाए गए।

डॉ. यादव ने अभिभावकों से यह भी अपील की कि वे टीकाकरण कार्ड हमेशा अपने पास रखें। इससे बच्चे को अगला टीका समय पर और किसी भी स्थान पर लगवाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि टीकाकरण की पूरी अनुसूची का पालन करना ही बच्चे की संपूर्ण सुरक्षा की गारंटी है।

यहां भी पढ़े:  ‘सुप्रीम कोर्ट में पैरवी करो…’, 69000 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने घेरा शिक्षा मंत्री का आवास
Advertisement