निशानेबाजी में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई:रेहराबाजार निवासी ने पहले ही प्रयास में नेशनल चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई किया

4
Advertisement

बलरामपुर जिले के रेहराबाजार निवासी मोक्षदा सिंह ने निशानेबाजी में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने 10 मीटर एयर राइफल सब यूथ वुमेन (ISSF) वर्ग में नेशनल चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई किया है। यह उपलब्धि उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में हासिल की है। डॉ. मुकेश सिंह और डॉ. कनक सिंह की बेटी मोक्षदा की शुरुआती शिक्षा आईटीआई मनकापुर स्थित सेंट माइकल कॉन्वेंट स्कूल से 10वीं कक्षा तक हुई। इंटरमीडिएट की पढ़ाई के लिए वह देहरादून चली गईं, जहां एक बोर्डिंग स्कूल में उनकी खेल प्रतिभा को पहचान मिली। मोक्षदा ने 11वीं कक्षा से स्कूल में ही प्रोफेशनल शूटिंग की ट्रेनिंग शुरू की। नेशनल चैम्पियनशिप तक पहुंचने से पहले उन्होंने राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इन प्रतियोगिताओं में उन्होंने सिल्वर और ब्रोंज मेडल जीते। राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के बाद, मोक्षदा ने प्री-नेशनल में शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के दम पर उन्होंने सीधे नेशनल चैम्पियनशिप (इंडिविजुअल) के लिए क्वालीफाई कर लिया। मोक्षदा की इस उपलब्धि पर उनके माता-पिता और क्षेत्र के लोगों ने खुशी व्यक्त की है। डॉ. मुकेश सिंह ने बताया कि मोक्षदा शुरू से ही अपने लक्ष्य के प्रति केंद्रित रही हैं। ग्रामीण पृष्ठभूमि से निकलकर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने वाली मोक्षदा को कई युवाओं के लिए प्रेरणा माना जा रहा है। उनकी सफलता पर शुभचिंतकों और क्षेत्रीय गणमान्य लोगों ने बधाई दी है।
यहां भी पढ़े:  बलरामपुर ADM ने सीवर लाइन कार्यों का निरीक्षण किया:मार्च तक काम पूरा करने, चौराहों के सौंदर्यीकरण के निर्देश
Advertisement