बलरामपुर में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक:मातृ-शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता

5
Advertisement

बलरामपुर में मंगलवार देर शाम जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इसका उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता, मातृ-शिशु स्वास्थ्य और पोषण स्तर में सुधार लाना था। यह बैठक पहली बार एम.एल.के. पी.जी. कॉलेज परिसर में आयोजित की गई। बैठक में जिले के समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारी (एमओआईसी), चिकित्सक, संबंधित विभागों के अधिकारी और सीडीपीओ उपस्थित रहे। विकास खंड-वार स्वास्थ्य सेवाओं, चिकित्सा सुविधाओं, टीकाकरण की स्थिति और पोषण स्तर पर विस्तृत प्रेजेंटेशन दिए गए। जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को आपसी समन्वय और टीम भावना से कार्य करने का निर्देश दिया। इसका लक्ष्य स्वास्थ्य और पोषण से जुड़ी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना है। जिलाधिकारी ने आशा कार्यकर्ताओं के मानदेय में वृद्धि, मातृ-शिशु स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान और नियमित टीकाकरण में शत-प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने हाई-रिस्क गर्भवती महिलाओं की पहचान कर उनके विशेष और निरंतर फॉलो-अप पर जोर दिया, ताकि मातृ मृत्यु दर न्यूनतम स्तर पर लाई जा सके। ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस के सत्रों में सभी पात्र लाभार्थियों तक टीएचआर आधारित पौष्टिक पोषाहार का अनिवार्य वितरण सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए। इससे पोषण स्तर में सुधार, कुपोषण की रोकथाम और मातृ-शिशु स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने में मदद मिलेगी। बैठक में बेहतर कार्य करने वाले आशा और एएनएम को जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश रस्तोगी, उपायुक्त एनआरएलएम, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, समस्त एसीएमओ, एमओआईसी, खंड विकास अधिकारी, सीडीपीओ और चिकित्सक भी उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  फरेंदा पुलिस ने 3.870 किलो गांजा जब्त किया: वाहन चेकिंग के दौरान तीन तस्कर गिरफ्तार - Pharenda News
Advertisement